मसूरी – विगत वर्षों की भांति इस बार भी मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा मसूरी मंडल द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ टाउन हाल में आयोजित किया गया ।
स्वाभाविक है कि विगत वर्षों की भांति स्थानीय निवासियों का हूजूम उक्त कार्यक्रम में उमड़ा लाजमी था, लेकिन धार्मिक त्यौहारों की आड़ में क्षेत्रीय जनता का छलावा आखिर कब तक।

बहरहाल जिस टाउन हाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है अभी तक उसका हंसतारण क्यों लंबित । आखिर इसकी जवाबदेही किसकी है।
क्यों स्थानीय निवासियों के हक हकूकों के लिए टाउन हाल एम.डी.डी.ए. या नगर पालिका को स्थानांतरित किया जा रहा है।
तो क्या यही गणेश जी तीसरी परिक्रमा और ट्रिपल इंजन सरकार की सफलता,यह बड़ा यक्ष प्रश्न है?
