मसूरी – विगत दिवस भारी वर्षा के कारण किंक्रेग स्थिति नेपाली बस्ती में हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को नगरपालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए चैक वितरित किए गए।

नेपाली बस्ती किंक्रेग मसूरी में विगत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण आवासों को हुए नुकसान को देखते हुए क्षतिग्रस्त आवासों के सापेक्ष क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के क्रम में माननीय अध्यक्ष एवं प्रशासन के द्वारा 1. नंदू थापा पुत्र धन बहादुर थापा 2. नरेंद्र थापा पुत्र सुनील थापा निवासीगण नेपाली कॉलोनी किंक्रेग को रु0 क्रमशः रु 6500 एवं 4000 के चेक प्रदान किए गए। साथ ही अध्यक्ष द्वारा आपदा की इस घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन मोहल्ले वासियों को दिया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, क्षेत्रीय सभासद रुचि गुप्ता, गोविंद नेगी आदि मौजूद रहे।
