रोटरी क्लब मसूरी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए अभिनव वृक्षारोपण अभियान।

 : राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बारलोगंज में किया गया वृक्षारोपण अभियान।

रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के प्रेरणादायक नेतृत्व में आज स्कूली बच्चों के बीच पर्यावरणीय जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनोखे एवं अभिनव वृक्षारोपण अभियान  किया।

बारलोगंज स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 19 छात्रों को फूलों के गमले वितरित किए। प्रत्येक गमला छात्र के नाम और विद्यालय के नाम के साथ व्यक्तिगत रूप से अंकित किया गया था, जिससे यह पहल और भी खास व यादगार बन गई।

बच्चे इन पौधों की व्यक्तिगत रूप से देखभाल करेंगे, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति स्नेह, प्रतिबद्धता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी जैसे मूल्य विकसित होंगे। आने वाले महीनों में रोटरी क्लब के सदस्य विद्यालय का पुनः दौरा करेंगे और उन छात्रों को पुरस्कृत करेंगे जिन्होंने अपने पौधों की सर्वश्रेष्ठ देखभाल की होगी।

रोटरी क्लब के सामुदायिक सेवा निदेशक रजत अग्रवाल ने बच्चों से संवाद करते हुए समझाया कि यह छोटी सी लेकिन प्रभावशाली पहल कैसे उनके समग्र विकास और जीवन भर के मूल्यों को संजोने में मदद करेगी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजू गोयल, शिक्षकगण  कविता भंडारी, रोटरी क्लब की सचिव योगिता गोयल, सदस्य शिवम अग्रवाल, मयूर गर्ग, प्रभा अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आर्य, दिनेश जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।

रोटरी क्लब मसूरी जनकल्याण के कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध है और नवाचार के साथ जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि एक हरित और जिम्मेदार भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR