गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव।

मसूरी – गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल द्वारा तीज का कार्यक्रम एक होटल के सभागार में किया गया जहां पर 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत सचिवा अंबुज अग्रवाल ने कुछ पंक्तियों से सब का स्वागत करते हुए किया ।अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अनुपम हांडा ,कोषाध्यक्ष ममता भाटिया के द्वारा तिलक व ब्रोच लगाकर ,फूलों के साथ किया और एक प्यार का धागा सभी को बांधा गया।

क्लब की जॉन चेयरपर्सन मंजू अग्रवाल उपस्थित रही साथ ही साथ लाइनस क्लब मैंस की अध्यक्ष मनीषा जी और कोषाध्यक्ष सुनीता गोयल भी उपस्थित रही महिलाओं ने कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति की बहुत सारे खेलों का आनंद उठाया नृत्य प्रतियोगिता में रुचिका, अंशिका व सारिका गुप्ता विजेता रहे ।क्लब के द्वारा चार तीज क्वीन चुनी गई जिनके नाम है मोनिका गिरसा,सोनल अग्रवाल वरुणा भार्गव तथा काम्या गुप्ता।

सभी को उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीमकांत ,अनीता बत्रा, मोनिका अग्रवाल, शशि रावत, रजनी एकांत, रूबी गर्ग, सारिका अग्रवाल, अर्चना गोयल, मीना गोयल तथा वंदना गोयल के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR