मील का पत्थर साबित होगा एम०पी०जी कॉलेज को नैक बी ग्रेड मिलना।

: नेक बी ग्रेड मिलना एक बड़ी उपलब्धि – पालिकाध्यक्ष

मसूरी – एम०पी०जी कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC नैक) द्वारा बी ग्रेड मिलने पर कॉलेज की इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती तो मिलेगी वहीं महाविद्यालय में नए रोजगारपरक कोर्सों को संचालित करने के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने में भी मदद मिलेगी।

एम०पी०जी कॉलेज में विगत 29 और 30 मई को ऑनलाइन माध्यम से नैक प्रक्रिया पूरी हुई। नैक में बी ग्रेड मिलने पर जहां महाविद्यालय में खुशी का माहौल है वहीं छात्र-छात्राएं भी इस उपलब्धि से खासे उत्साहित हैं।

गौरतलब है की राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद नैक की शुरुआत साल 1994 में हुई यह संस्था भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और प्रत्यायन (मान्यता) करती है।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने एम०पी०जी कॉलेज को नैक बी ग्रेड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है कि एक छोटे अशासकीय कॉलेज को नैक बी ग्रेड मिला है। कहां कि नैक बी ग्रेड मिलने के बाद हम यूजीसी से अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे कि कॉलेज की पठन-पाठन का स्तर और बेहतर हो सकेगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार चौहान ने नैक में बी ग्रेड मिलने पर प्रसन्नता जाए करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है इसके मिलने से महाविद्यालय को दूरगामी लाभ मिलेंगे।

डॉ० रुचि बडोनी सेमवाल ने बताया कि नैक हायर एजुकेशन के लिए जरूरी होता है और इससे हायर एजुकेशन को बढ़ावा भी मिलेगा, साथ ही फंडिंग एजेंसी रूसा से महाविद्यालय के विकास एवं शिक्षा के लिए फंड मिलेगा। बताया कि कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार से भी वित्तीय मदद मिलेगी, वहीं नैक बी ग्रेड मिलने के बाद गैर सरकारी संस्थाओं के वित्तीय सहयोग से नए कोर्स जैसे होटल मैनेजमेंट, बीएड, मॉस कम्युनिकेशन सहित अन्य रोजगारपरक कोर्सों को संचालित करने में मदद मिलेगी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR