: प्रतिबंधित समय में भारी वाहन को जबरन प्रवेश दिलाने का है मामला।
मसूरी – विगत रात्रि पालिका के बैरियर कर्मियों के साथ एक अधिवक्त द्वारा हाथापाई और अभद्रता करने के विरोध में पालिका कर्मचारीयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिवक्ता आर डी गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कर्मचारियों ने पालिका के दोनों प्रमुख बैरियरों को खोलकर पालिका गुमटी पर ताला जड़ दिया जिससे दोनों बैरियर खुले होने से भारी संख्या में वाहनों की निशुल्क आवाजाही हो रही है वहीं जिससे राजस्व की भारी हानि हो रही है।
अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि संबंधित अधिवक्ता के खिलाफ विगत रात्रि ही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था, पुलिस द्वारा उसके घर पर दबिश देने के बाद वह घर से फरार हो गया। कहा कि इस पूरे प्रकरण पर पुलिस की अग्रिम कार्रवाई का इंतज़ार किया जा रहा है।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि पालिका बैरियर पर कल रात हुए हाथापाई व अभद्रता के पूरे घटनाक्रम पर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है वहीं नगर पालिका कर्मचारी यूनियन इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। कहा कि पालिका के दोनों बैरियर खुले होने के कारण पालिका को भारी राजस्व की हानि हो रही है जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है।