“एक पेड़ मां के नाम” थीम पर उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

मसूरी – “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर आज उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी द्वारा वर्ल्ड एनवायरमेंटल डे मनाया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि आज एक पेड़ मां के नाम एक ऐसा प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति आदर और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का लक्ष्य मां के नाम पेड़ लगाकर एक स्थाई स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरा-भरा और समृद्ध भविष्य का निर्माण भी करेगा।

कहा कि मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार है, और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं “एक पेड़ मां के नाम” का हिस्सा बने और अपनी मां के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाएं तथा भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपनी फोटो पेड़ के साथ लगाकर अपलोड करें।

उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी द्वारा इस अवसर पर धोबीघाट पंप स्टेशन, मरे पंप स्टेशन, कंडीघाट पंप स्टेशन, जिंसी पंप स्टेशन, भिलाड़ू पंप स्टेशन, कोल्टी पंप स्टेशन, माउंटरोज पंप स्टेशन, राधा भवन जलाशय, गनहिल जलाशय, सर्वे टैंक, बुरासखंडा पंप स्टेशन, माउंटरोज कार्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 100 से अधिक देवदार, बाझं इत्यादि के पौधों का वृक्षारोपण का कार्य कर उनको भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य किया गया। सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर प्लास्टिक फ्री एनवायरमेंट की भी शपथ ली गई।

इस मौके पर सहायक अभियंता टी एस रावत, कनिष्ठ अभियंता अभय एवं ज्योति साह, लेखाकार दीपक चौहान, कनिष्ठ अभियंता रोहित प्रभाकर, कनिष्ठ सहायक संदीप, सुंदर, आशीष सती इत्यादि उपस्थित रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR