विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग ने किया वृहद वृक्षारोपण।

: पर्यावरण संरक्षण पर दिया जाना चाहिए ज़ोर – डी०एफ०ओ 

मसूरी –  विश्व पर्यावरण दिवस पर मसूरी वन विभाग के तत्वाधान में गांधी चौक स्थित गड्डीखाना में वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें वर्ष 2025 के पर्यावरण दिवस की थीम “पुटिंग अन एंड टू प्लास्टिक पॉल्यूशन” को ध्यान में रखते हुए सभी उपस्थित अतिथियों ने प्लास्टिक उपयोग को कम करने की शपथ ली।

इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने आम जनमानस का आह्वाहन करते हुए कहा कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग व पर्यावरण संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में स्थानीय जनता और संस्थाओं का सहयोग देने का अनुरोध किया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, उप वन प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश चंद्र नौडियाल, रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, वन दरोगा अभिषेक सजवाण, राहुल एवं अधीनस्थ विभागीय स्टाफ, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, होटल विष्णु पैलेस के एम.डी. आशीष गोयल, क्षेत्रीय सभासद सचिन गुहेर, सैनिटरी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र बिष्ट, सैमुअल चंद्रा, गुड़मोहन राणा, सुषमा रावत, स्कूली छात्र छात्राएं सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा आई०टी०बी०पी० अकादमी मसूरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा आई०टी०बी०पी० मसूरी में आयोजित उक्त वृक्षारोपण अभियान की सरहाना की गयी साथ ही आई०टी०बी०पी० मसूरी द्वारा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एवं बचाव कार्यों एवं पूर्व से ही मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वृक्षारोपण के वृहद अभियान हेतु आभार व्यक्त किया गया। साथ ही भविष्य में भी पालिका एवं शहर को अपेक्षित सहयोग हेतु आग्रह किया।

इस मौके पर गिरीश चन्द्र उपाध्याय, महानिरीक्षक , आई०टी०बी०पी० अकादमी मसूरी, राजेश शर्मा उपमहानिरीक्षक  (प्रशिक्षण),  नीथिश चन्द्र, उप महानिरीक्षक (प्रशासन), जीजू एस० कमांडेंट (प्रशिक्षण), आई०टी०बी०पी० अकादमी मसूरी के राजपर्तित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, धर्मेंद्र भण्डारी जनसंपर्क अधिकारी, आई०टी०बी०पी० जवान, हिमवीरांगनाऐं आदि उपस्थित रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR