मसूरी – कोतवाली पुलिस द्वारा लंढौर पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो घंटे तक सघन सत्यापन अभियान चलाया गया जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के अनुपालन में आज सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक लंढौर पुलिस चौकी क्षेत्र के बूचड़खाना, अंडाखेत में विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया।
बताया कि उक्त क्षेत्र में बाहर से आए समुदाय विशेष के लोगों के आने की सूचना के बाद यह सत्यापन अभियान चलाया गया है वहीं उक्त क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर दस परिवारों के दस दस हजार के चालान काटे गये हैं।
उक्त अभियान के अंतर्गत लगभग 80 भवनों को चैक किया गया, जिसमें सत्यापन न करने वाले 10 भवन स्वामियों 1. मोहम्मद सलीम पुत्र नसीम अहमद 2. कुन्तेश पुत्र विजयपाल 3. तफीस मोहम्मद पुत्र अमीर हसन 4. राकेश पुत्र मंगल सिंह 5. मोहम्मद यूसुफ पुत्र उमरदीन 6. सलीम पुत्र नफीस अहमद 7. प्रवेश पुत्र मोहम्मद इकबाल 8. जैनव पुत्र नफीस अहमद 9. उस्मान पुत्र अली हसन 10. नजाकत पुत्र कलवा के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई कर ₹100000 शुल्क वसूला गया। और सभी भवन स्वामियों को हिदायत दी गई की अपने किराएदारों का सत्यापन तुरंत करवायें व बाहर से आने वाले व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत थाने में देंगे। उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए विशेष सत्यापन अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस मौके पर एस.एस.आई. के के सिंह, एस.आई. छत्रपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।