कोरोना वायरस के खतरे को लेकर उपजिला चिकित्सालय प्रशासन सतर्क, चार आई.सी.यू बैड व एक आइसोलेशन वार्ड तैयार।

: उपजिला चिकित्सालय मसूरी का ऑक्सीजन प्लांट ठप्प, विभागीय कार्यप्रणाली पर लग रहे हैं सवालिया निशान !

: पर्यटन सीज़न से पूर्व आखिर क्यों नहीं की गई स्वास्थ्य संबंधी सेवायें दुरस्त ?

: शनिवार से शुरू की जायेगी कोरोना जांच – डॉ० जैन

मसूरी – विगत एक सप्ताह में देश के कुछ राज्यों में बढ़ती कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जहां प्रदेश सरकार भी सतर्क है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ डॉ० मनोज कुमार शर्मा द्वारा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों व अन्य निजी मेडिकल सेवारत संस्थाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि जहां उत्तराखंड में चारधाम यात्रा गतिमान है वहीं, पर्यटन सीज़न के दौरान मसूरी में देश विदेश के सैलानी घूमने आते हैं जिसके मध्यनजर उप जिला चिकित्सालय मसूरी में भी कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए एहतियात बरतनी शुरू कर दी है।

प्रभारी सीएमएस डॉ० आलोक जैन ने बताया कि राज्य में अभी तक कहीं भी कोरोना वायरस का कोई केस नहीं आया है वहीं, अस्पताल में चार आई.सी.यू बैड व एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। कहा कि वर्तमान में अस्पताल में आ रहे फ्लू, खांसी, जुखाम, के मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल का आक्सीजन प्लांट नियमित रुप से कार्य नहीं कर रहा है जिसकी अप्रूवल विभाग को भेजी जा चुकी है,जबकि अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडरों की समुचित व्यवस्था की गयी है। कहा कि कोरोना खतरे को लेकर उच्च विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR