: वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र के आसपास कई राजनीतिक रसूखदारों, रियल एस्टेट माफिया द्वारा खरीदी गई है जमीने।
: वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ ही स्थानीय निवासियों के हक हकूकों पर मंडरा रहा है खतरा।
मसूरी – दूधली बीट के अंतर्गत हाथीपांव रोड में अवैध फैंसिंग करने वाले भू स्वामियों एवं क्षेत्र में तथाकथित बिल्डरों पर कार्रवाई करते हुए डीएफओ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह पूर्व उक्त क्षेत्र में स्थानीय भू स्वामियों द्वारा अवैध फैंसिंग कर वन्य जीवों के विचरण एवं आवागमन को बाधित कर दिया था। स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद वन विभाग द्वारा अवैध फैंसिंग हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे इसके सापेक्ष में आज डीएफओ के निर्देशों का अनुपालन करते हुए विभागीय टीम ने अवैध फेंसिंग काटकर बड़ी कार्रवाई की है जिससे आसपास के वन एवं भू माफियाओं में हड़कंप मच गया।

डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि लगभग आठ स्टेक होल्डर को अवैध फैंसिंग करने के बाबत नोटिस जारी किए गए थे जिसके तहत आज यह कार्रवाई की गई है। बताया कि उक्त वन क्षेत्र वाइल्डलाइफ सैंचुरी से सटा हुआ है जिसके दृष्टिगत वन्य जीवो की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मसूरी क्षेत्र के हाथीपांव, क्लाउड एंड, पार्क स्टेट, लैपर्ड लॉज, कंडी लॉज में लगी घेरबाड (चैनल फेंसिंग) को ध्वस्त किया गया है।

विभागीय टीम में वन दरोगा अभिषेक सजवाण, राहुल, हरेंद्र सिंह, जयवीर रांगड ,वन बीट अधिकारी मुलायम पयाल, राहुल रांगड, नरेन्द्र कुमार, विनोद, आदि मौजूद रहे।

