पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान।

मसूरी – मसूरी में गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों की भारी आवाजाही को देखते हुए मसूरी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है जिनके द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरकर आने-जाने वालों से पूछताछ कर रहे हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है जो संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं उक्त कदम पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए उठाया गया है। मसूरी मे हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए पुलिस द्वारा एहतियात बरत रही है।पुलिस द्वारा आम जनता से सहयोग की अपील की गई है।

उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के अंतर्गत रेस ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा वाहन चलाना, नाबालिक द्वारा वाहन चलाना व यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है इसकी अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्तियों व बाहरी व्यक्तियों जिनके द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया है उनका सत्यापन कर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में चलानो का विवरण निम्न प्रकार है।

1. नाबालिक द्वारा वाहन चलाना -02

2. अन्य धाराओं में सीज वाहनों की संख्या- 07

3. माननीय न्यायालय के चालान- 10

4. एमपी एक्ट के अंतर्गत चालान 13 संयोजन शुल्क 7900

5. पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई -10 चलन संयोजन शुल्क 2750

उक्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR