: वन्यजीवों की सुरक्षा के दृष्टिगत हरकत में आया वन विभाग।
: दो दिन के भीतर अवैध फैंसिंग को हटाने के लिए वन क्षेत्राधिकारी ने जारी किया नोटिस।
मसूरी – हाथी पांव दूधली मार्ग पर स्थानीय भू स्वामियों द्वारा मुख्य सड़क के दोनों तरफ तारबाड़ और फैंसिंग लगाने से वन्यजीवों के आवागमन व विचरण में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है।
वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दूधली बीट के हाथी पांव भद्रराज रोड क्षेत्र के दोनों तरफ अधिसूचित निजिवन क्षेत्र में चैनल फैंसिंग कार्य करने की सूचना मिलने के बाद नोटिस जारी किया गया है। बताया कि उक्त फैंसिंग करने वाले को दो दिन के भीतर फैंसिंग हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।