मसूरी – माल रोड झूलाघर स्थित गनहिल रोपवे में आपदा के दृष्टिगत सुरक्षा तैयारी को परखते हुए मॉक ड्रिल किया गया जिससे कि भविष्य में कभी भी आपातकालीन स्थिति में रोपवे में तकनीकी खराबी आने के बाद उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों में किस प्रकार से रोपवे में बैठे लोगों को सकुशल बाहर निकल जाए। इसी के दृष्टिगत एनडीआरफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका व रोपवे की टीम द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रोहिताश मिश्रा ने बताया कि हर छः महीने में उत्तराखंड के प्रत्येक रोपवे में सुरक्षा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल किया जाता है। इसी क्रम में गनहिल रोपवे में भी सभी संबंधित विभागीय टीमों के साथ संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया। बताया कि भविष्य में आपातकालीन स्थिति में रोपवे में फंसे लोगों को किस तरह आपसी समन्वय बनाकर सकुशल बाहर निकल जाए इस पर भी आपसी चर्चा की गई।
रोपवे के प्रबंधक अमित बंगवाल ने बताया कि यह मॉक ड्रिल एक अभ्यास है और सुरक्षा की दृष्टि से यह आवश्यक भी है, किसी भी आपदा दुर्घटना में किस तरह रोपवे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जाए मॉक ड्रिल के दौरान इसका अभ्यास किया जाता है, कहा कि इससे रोपवे की टीम को भी प्रशिक्षण मिल जाता है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनामिका सिंह, नायब तहसीलदार कमल राठौर, यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल, कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी, सौकार सिंह पुंडीर सहित विभागीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।