आईसीएसई में जयंत जैन और तन्मय अग्रवाल बने मसूरी टॉपर।

मसूरी/देहरादून – आईएससी में सैंट जॉर्ज कॉलेज के आगस्थय बिंद ने 98.5 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया वहीं बिसमन कौर ने 97.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व कार्तिक डांग ने 96.25 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं गुरिरथ सिंह खुराना ने 95, प्रद्युन सिंह ने 94.75, युवराज ने 94.25, प्रियांशु केडिया ने 93.75, कृपानयुध चौाधरी ने 93, कृष्णा गोयल ने 92.75, माधव रमेश ने 92.5, व देव पंवार ने 92.05 प्रतिशत अंक हासिल किए। आईसीएसई में सैंट जॉर्ज कॉलेज के जयंत जैन और तन्मय अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉप किया, वहीं समर्थ केजरीवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व निकुंज धंधरिया व सिद्धात ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यन तपारिया ने 96.8, संस्कार गोयल ने 96.8, नैतिक वर्मा ने 96.8, आशुतोष कुमार गुप्ता ने 96.8, अंश वर्षणेय ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

उधर ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून 10वीं के छात्र आरव सिंह कुंवर ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आरव के पिता वर्तमान में कोतवाली मसूरी में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात है व माताजी डॉ० आरती कुंवर माध्यमिक शिक्षा विभाग में टी.जी.टी साइंस की शिक्षिका है। बेटे की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। माता पिता ने आरव की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में आईएससी में विदिशा ने 96.5 प्रतिशत अंक लेकर कामर्स वर्ग में विद्यालय टॉप किया, अयात्रिका नंदी ने मानविकी में ं 96.5 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉप किया व मुमताहिना मौलिक ने साइंस में 95.5 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय ें टॉप किया। वहीं अवनि मेहता ने 94.60 प्रतिशत अंक लेकर आईसीएसई में विद्यालय टॉप किया। गुरू नानक फिफत सेंटेनरी स्कूल आईएससी में इच्छा कौर ने 90.75 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, कंचन जोशी ने 88.75 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व तनुषा झा ने 91.75 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।आईसीएसई में काव्या ध्यानी ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला, मौ. सुफैन ने 90.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व हर्षिकेश वाधवा ने 88 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। मसूरी पब्लिक स्कूल में आईसीएस व आईसीएसई में शत प्रतिशत परीक्षाफल हासिल किया। आईएससी में यश हिसारिया ने 92प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, हर्षित वर्मा ने 91 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व आयुष कैंतुरा व समित रावत ने 90 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं आईसीएसई में संस्कार ने 92 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, सार्थक वर्मा ने 89 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व क्षितिज कन्नौजिया ने 87.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

वाईनबर्ग ऐलन स्कूल आईएससी में यशस्वी कंडवाल ने 97.75 प्रतिशत अक लेकर विद्यालय में पहला, संकल्प अग्रवाल ने 96.75 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, व तेंजिंग शिरिंग व स्मारिया गोयल, व नमन बरनवाल ने 95.75 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं मृणालिनी प्रकाश ने 95, वंश गुप्ता ने 95, ईशा लोधिया ने 94.50, मीहिर आर्यन ने 94, अर्चित्या बंसल ने 94, पेहर जायसवाल ने 94, दिविक अग्रवाल ने 93..75, वृंदा गर्ग ने 93, स्मारिया ओबराय ने 92.75, व विश्वेष सिंह ने 92.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं आईसीएसई ेंमें अर्नव भास्कर ने 97. 40 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, चिन्मय जोशी ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व नित्य अग्रवाल ने 96.60 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं खेनरब जोरधन ने 95.60, रिग्जिन माजा ने 95.20, आर्यन अग्रवाल ने 95, सव्य जोशी ने 94.60, हया जाफर ने 94.60, भुवि हांडा ने 94.20, आरव ने 94, शौय बंसल ने 94, मानवी अग्रवाल ने 93.60, शौर्य अग्रवाल ने 93.40 व आर्युष अग्रवाल ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR