सी.ओ. मसूरी ने की कश्मीरी व्यावसायियों के साथ बैठक।

: शहर का माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – सी.ओ.

: कश्मीरी व्यवसायियों को सुरक्षा की भावना के साथ पुलिस ने किया आश्वस्त।

मसूरी – मसूरी में व्यवसाय कर रहे कश्मीरी व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने एवं शहर में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सी.ओ. मसूरी मनोज के असवाल द्वारा कोतवाली में कश्मीरी दुकानदारों, लेबर, फेरी वालों के साथ एक आम परिचय बैठक की गई जिसमें उनकी सुरक्षा संबंधी समस्याओं को सुनकर पुलिस द्वारा उन्हें हर संभव सुरक्षा का भरोसा देते हुए आश्वस्त किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए सी.ओ. मसूरी मनोज के असवाल ने बताया कि शहर में जितने भी कश्मीरी व्यवसायी व अन्य लोग रह रहे हैं उनके साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में एक परिचय बैठक की गई। बताया कि देश में ऐसी घटनाएं होने पर कतिपय संगठनों द्वारा प्रतिक्रियाएं की जाती है इसी के दृष्टि यहां रह रहे कश्मीरी नगरियों को सुरक्षा की भावना महसूस कराने के लिए आश्वस्त किया गया है। बताया कि यदि किसी व्यक्ति विशेष या संगठन द्वारा कश्मीरी व्यवसायों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते है।

उन्होंने कहा की पूर्व में जो घटना कश्मीरी फेरी वालों के साथ घटित हुई थी पुलिस द्वारा उन लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है। कहा कि विगत एक सप्ताह से किसी भी कश्मीरी व्यवसायी के साथ कोई अभद्रता की घटना सामने नहीं आई है, जो भी यहां से गया है वह स्वत: अपनी इच्छा अनुसार गया है। कहा कि शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR