पालिका बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट सहित 61 प्रस्ताव पास।

: पालिका के आवश्यक कार्य सभासदों की सहमति से होंगे, नहीं होगा यू.आर.15 का दुरुपयोग – पालिकाध्यक्ष 

: सांय 4:30 से 10:30 बजे तक मॉल रोड पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण तरह से बंद रहेगी, स्कूली छात्र छात्राओं के लिए रहेगी 1:30 घंटे की छूट। 

: शिफन कोर्ट के निवासियों के पुर्नावास के लिए धन आवंटन न किए जाने पर वरिष्ठ पालिका सभासद जसबीर कौर ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर लगाया गुमराह करने का आरोप। 

: जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी एक सप्ताह में मॉल रोड से हटाया जाएगा अतिक्रमण – अधिशासी अधिकारी 

मसूरी – नगर पालिका बोर्ड की द्वितीय बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया। जिसके तहत करोड़ एक लाख बीस हजार की अनुमानित आय के सापेक्ष 54 करोड़ 91 हजार व्यय का बजट रखा गया जिसमें दस लाख 20 हजार की बचत का अनुमान है। वहीं वर्ष 2024-25 के बजट में 43 करोड, 61 लाख 55 हजार 131 रूपये की आय दर्शायी गई जिसके सापेक्ष 42करोड़ 19 लाख 75 हजार 944 व्यय दर्शाया गया व माह फरवरी तक पालिका के पास एक करोड़ 41लाख 79 हजार 187 रूपये की बचत दर्शायी गई है। जिससे कि बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।

बोर्ड बैठक में विभिन्न स्थानों पर शौचालयों की मरम्मत व अन्य कार्यों सहित 61 प्रस्ताव पास किए गए। वहीं बैठक में यू.आर.15 के तहत सैंट मैरी अस्पताल को पी.पी.पी मोड, लीज या अन्य माध्यम से संचालित किए जाने को लेकर पालिका सभासदों में आम राय नहीं बन पाई।

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि वेडिंग जोन के लिए भू स्वामी के साथ नियमानुसर सेवा शर्तों को पूरा करने के बाद ही डी.पी.आर तैयार की जाएगी। कहा कि रोपवे सहित अन्य पालिका द्वारा लीज पर दी गई संपतियों के रख रखाव का खर्च पालिका वहन नहीं करेगी व अनावश्यक खर्चों पर भी लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्ग डिस्पेंसरी का पुनः निर्माण के लिए तीव्र गति से कार्य किया जाएगा।

बैठक में पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू चौहान, रुचिता गुप्ता, अमित भट्ट, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, जसबीर कौर, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आभास सिंह, कर अधीक्षक अनिरुद चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल, कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी, विनोद थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR