मसूरी – कुलड़ी मस्जिद के निकट मूसा कम्पाउन्ड क्षेत्र के एक घर के बाहर सांप दिखाई देने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ कर कब्जे में ले लिया।
वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा फोन द्वारा सूचना मिलने पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सांप को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि यह धावन प्रजाति का सांप था जिसे पड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
इस मौके पर वनबीट अधिकारी राहुल, प्रदीप गैरोला, मुलायम पायल, विनोद कुमार, क्षेत्रीय सभासद अमित भट्ट, जगत पंवार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।