पुलिस ने महिला/बाल/साइबर अपराध के बारे में चलाया जन जागरुकता अभियान।

मसूरी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आदेशित किया गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में महिला अपराध /बाल अपराध/साइबर अपराध के संबंध में अभियान चलाकर जागरूक करें।

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 29/3/2025 को निर्मला इंटर कॉलेज बार्लोगंज मसूरी जनपद देहरादून में प्रभारी निरीक्षक व म0उ0नि0 ज्योति पंवार द्वारा महिला अपराध / बाल अपराध /साइबर अपराध के संबंध में अभियान चलाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को जागरूक किया गया और इसके अतिरिक्त छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए एंव उचित दिशा निर्देश दिए गए उक्त अभियान में स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावक समेत 100 से 150 लोगों ने प्रतिभाग किया।

पुलिस टीम का विवरण-

1.प्रभारी निरीक्षक- श्री संतोष सिंह कुंवर ।

2.LSI ज्योति पंवार,3.महिला कांस्टेबल सुनीता शाह ,4.कांस्टेबल अरविंद गुसांई,5. कांस्टेबल चंद्रप्रकाश

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR