मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर गज्जी बैंड के निकट एक ट्रक खाई में गिरने से घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार तीन व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग 8:00 बजे ट्रक संख्या UK17CA4014 देहरादून से मसूरी सीमेंट लेकर आ रहा था , गज्जी बैंड के पास चालक द्वारा ट्रक को बैक करते हुए अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 50-60 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायलों में मो० दानिश उम्र 26 पुत्र मो० शरीफ निवासी हरिजन कॉलोनी मकान न. 5, छुटमलपुर, सहारनपुर (उ.प्र), राजेश उम्र 45 पुत्र वशिष्ठ सहानी, ग्राम भराटी, थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार, हाल निवासी निरंजनपुर, पटेल नगर, देहरादून, विजय यादव पुत्र नत्थनी यादव निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी सब्जी मंडी निरंजनपुर, पटेल नगर, देहरादून शामिल है।