मसूरी – लंबे अरसे से बंद पड़े कुलड़ी बाजार स्थित सेंट मैरी अस्पताल के जीर्णोद्धार की कयावद शुरू हो गई है नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और हिमालय हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के चांसलर विजय धस्माना ने आज अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ० विजय धस्माना ने बताया कि बिल्डिंग की स्थिति जीण शीण स्थिति में नहीं है नगर पालिका के साथ बातचीत कर उसके जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। कहा कि मसूरी वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि हर हाल में सेंट मेरिज हॉस्पिटल का जीर्णोद्धार होने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका सभासद अमित कुमार भट्ट, समाजसेवी धीरज भाटिया, ज्ञान अग्रवाल, जगत सिंह सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।