कुलरी बाज़ार स्थित रिजेंट हाउस निकट होटल सम्राट मे काटे गए हरे वृक्ष की स्थानीय लोगो द्वारा शिकायत मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया कर काटे गए वृक्ष के बदले 4 अन्य पेड़ लगाने का निर्देश दिए जबकि की वन विभाग द्वारा वृक्ष को कटने की अनुमति दी गई थी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएफओ ने कहा कि किसी भी वृक्ष के पातन से पूर्व एसडीओ द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट दिए जाने के बाद ही पेड़ कटने की अनुमति दी जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी इसे वृक्ष की के पातन की अनुमति नहीं दी जायेगी जिससे जानमाल का खतरा न हो कहा कि वन विभाग , नगर पालिका, एमडीडीए द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा यदि इसमें अनियमितता पाई जायेगी तो एनओसी निरस्त कर दी जाएगी। इस मौके पर डिप्टी रेंजर जगजीवन कुमार , दीवान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।