: दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए सभी शहरवासियों का सहयोग लिया जाएगा : मीरा
: माल रोड पर फैली अव्यवस्थाएं, साफ सफाई सहित कई अन्य ज्वलंत समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा ट्रिपल इंजन की स्थानीय सरकार को !
: जौनपुर विकासखंड की तीसरी जनप्रतिनिधि बनी नगर पालिका मसूरी की अध्यक्ष, स्व० हुकम सिंह पंवार, मनमोहन सिंह मल्ल रह चुके हैं पालिका अध्यक्ष।
: पहली बोर्ड बैठक में भाग लेकर अभिभूत हुए दस नए सभासद।
मसूरी – नवनिर्वाचित नगर पालिका बोर्ड की शपथ ग्रहण के बाद आहूत पहली औपचारिक बोर्ड बैठक में शहर की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र की बोर्ड बैठक बुलाकर कार्य योजना तैयार करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने अधिकारीयों को स्पष्ट निर्देश दिए है।
इससे पूर्व टाउन हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने अपने संबोधन में शहर के सर्वांगीण विकास के लिए नवनिर्वाचित बोर्ड, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं, प्रबुद्ध नागरिकों से शहर के विकास के लिए सहयोग का आह्वाहन किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर विधायक खजान दास, एसडीएम सदर हर गिरी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल, मेघ सिंह कंडारी, जोत सिंह बिष्ट सहित समस्त पालिका सभासद, शहर के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।