: नगर पालिका मसूरी की पहली महिला निर्वाचित अध्यक्ष बनी मीरा सकलानी।
: 14 माह बाद हुआ स्थानीय सरकार का गठन, उम्मीदों को लगेंगे पंख।
मसूरी – नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी ने 13 सभासदों के साथ शपथ ग्रहण की। टाउन हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका प्रशासक हर गिरी ने अध्यक्ष एवं 13 सभासदों को पद एवं गोपणीयता की शपथ दिलायी।