मसूरी – दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिक्चर पैलेस चौक पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 वर्षों में देश को नई दिशा दिखाने के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर किए गए कार्य को देखते हुए दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी का सुपड़ा साफ कर दिया। कहा कि आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का दिल्ली की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल, कमला थपलियाल, पालिका सभासद अमित कुमार, विजय बिंदवाल, आशुतोष कोठारी, आशीष जोशी, संध्या एनी अन्य सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।