मसूरी – नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद आगामी 7 फरवरी को शपथ ग्रहण करेंगे जिसकी तैयारी को लेकर नगर पालिका प्रशासन अंतिम रूप देने में जुट गया है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार 7 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे टाउन हॉल में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। बताया कि नगर पालिका प्रशासक नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
गौरतलब है की विगत 25 जनवरी को नगर पालिका चुनाव के नतीजे आने के बाद निर्वाचित अध्यक्ष व सभासद बेसब्री से शपथ ग्रहण का इंतजार कर रहे थे। वहीं दिसंबर 2023 से निवर्तमान पालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शहर वासियों का नए पालिका बोर्ड के गठन के लिए लगभग 14 महीने का लंबा इंतजार आगामी 7 फरवरी को खत्म हो जाएगा।