नगर निकाय निर्वाचन नामांकन के पहले दिन चार सभासद प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

मसूरी –  नगर निकाय निर्वाचन नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर कोई नामांकन नहीं किया गया जबकि सभासद पद के लिए दो महिला प्रत्याशियों दो पुरुष प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

रिटर्निंग अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि नगर निगम निर्वाचन नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए 14 और सभासद पद के लिए 121 नामांकन पत्र विक्रय किए गए। जिसमें सभासद पद पर नामांकन करने वालों में नगर पालिका वार्ड नंबर 1 से अंजना असवाल, वार्ड नंबर 11 से चंद्रलाल, कुलदीप रौंछेला, वार्ड नंबर 13 से जसबीर कौर ने अपना नामांकन दाखिल करवाया।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर संभावित 6 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किए गए जिनमें सरिता पवार, नैंसी कैंतुरा, भरोसी रावत, उपमा पंवार गुप्ता, मीरा सकलानी, अनीता थलवाल शामिल है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR