मसूरी – मसूरी विंटरलाइन कार्निवल 2024 का रंगारंग आगाज करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्निवल ध्वज फहराकर एवं आइटीबीपी बैंड की मनमोहक धुनों के बीच उद्घाटन किया।
गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कार्निवल आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मसूरी की आर्थिकी, उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर व पर्यटन को बढ़ावा देना है। कहा कि मसूरी विंटरलाइन कार्निवल के दौरान यहां आने वाले पर्यटक उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों सहित यहां की लोक सांस्कृतिक धरोहरों का भरपूर आनंद ले।
उन्होंने कहा कि कार्निवल में स्थानीय लोक संस्कृति को भी उचित स्थान दिया गया है साथ ही शटल सेवा, मॉल रोड पर पर्यटकों के बेहतर आवागमन के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। बताया कि जिन स्थानीय कलाकारों को इस साल कार्निवल में प्रतिभाग करने का अवसर नहीं मिल पाया है उन्हें अगली बार अवसर दिया जाएगा।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नव वर्ष की तैयारीयों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करा दिया गया है और हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान कड़ाई से लागू किया जाएगा।

वहीं कार्निवल में मसूरी के वरिष्ठ कलाकारों के कार्यक्रम को स्थान न दिए जाने पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) एवं फिल्म निर्देशक प्रदीप भंडारी ने प्रशासन को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर एसडीएम हरगिरी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संदीप साहनी, अधिशासी अधिकारी तनवीर मरवाह, व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।