मसूरी – भाजपा मसूरी मंडल द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी प्रांगण में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि अटल जी के द्वारा उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया गया उनके द्वारा प्रधानमंत्री रहते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए गए जिनका लाभ आज देश को मिल रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनमोहन शर्मा ने कहा कि अटल जी का मसूरी से विशेष लगाव रहा है वह कई बार मसूरी प्रवास पर आए हैं। वह देश के सर्वमान्य राजनेता रहे है उन्होंने देश के साथ ही उत्तराखंड के विकास को नई दिशा दी है।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मनमोहन कर्णवाल, सतीश ढौंडियाल, रजत अग्रवाल, विजेंद्र भंडारी, आशुतोष कोठारी, अरविंद सेमवाल, अमित भट्ट, अवतार कुकरेजा, मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, जशोदा शर्मा, विजय बिंदवाल, विजय बुटोला, नर्मदा नेगी, अनीता धनाई सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।