केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मसूरी दौरे को लेकर प्रशासन ने लिया तैयारीयों का जायजा।

मसूरी –  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 28 नवंबर को मसूरी दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाए रखने के लिए तैयारीयों का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि आज जौलीग्रांट से देहरादून मसूरी सड़क मार्ग होते हुए फ्लीट ने एलबीएस अकादमी, पोलो ग्राउंड तक रिहर्सल किया। इस दौरान यातायात, सुरक्षा एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर आलाधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। वहीं फ्लीट द्वारा सिविल हॉस्पिटल, लंढौर, मॉल रोड सहित अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 नवंबर को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के एक दिवसीय दौरे पर दोपहर 12:30 बजे पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे उनके साथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दौरे पर रहेंगे। उसके बाद गृहमंत्री एलबीएस अकादमी के 99 फाउंडेशन कोर्ष को संबोधित करेंगे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR