मसूरी – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर दोपहर लगभग 12:30 बजे पोलो ग्राउंड हेलीपैड मसूरी पहुंचे जहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक श्रीराम तरणीकांति ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गृहमंत्री के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
एलबीएस अकादमी के हैप्पीवैली (जर्मन हैंगर क्लासरूम) में 99 फाउंडेशन कोर्स के लगभग 623 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आईएएस अधिकारी देश के सुदूरवर्ती जिलों में अपनी पोस्टिंग कर अच्छा कार्य करें जिससे हर कोई अधिकारी वहां पर कार्य करने की इच्छुकता जाहिर करें। कहा कि केंद्र सरकार नक्सलवाद की समस्या पर गंभीरता से कार्य कर रही है।
अपने एक घंटे के संबोधन में गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रशासनिक अधिकारी जन जन तक पहुंचने का कार्य भी करें जिससे इन योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। गृहमंत्री ने अपराह्न 3:30 बजे पोलो ग्राउंड हेलीपैड से प्रस्थान किया।
गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए एलबीएस अकादमी, पोलो ग्राउंड हेलीपैड के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों द्वारा अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।