एसडीएम ने पर्ची काट कर किया पिक्चर पैलेस बैरियर पर ई-टिकट व्यवस्था का शुभारंभ।

 मसूरी – नगर पालिका प्रशासक, एसडीएम अनामिका सिंह ने नगर पालिका के पिक्चर पैलेस बैरियर पर ई-टिकटिंग की पर्ची काटकर ई- टिकट व्यवस्था का शुभारंभ किया।

इस दौरान एसडीएम अनामिका सिंह ने बताया कि ई- टिकटिंग के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है जिससे आने वाले समय में तेजी से कार्य किया जाएगा। बताया कि विगत माह जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार में दिए गए निर्देशों का अनुपालन क्रमवार ढंग से किया जा रहा है, वही ई-टिकटिंग व्यवस्था से मॉल रोड के दोनों बैरियर पर जाम से निजात मिलेगी वहीं कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दोनों दोनों बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे वहीं प्रतिबंधित समय पर माल रोड में व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी जिसका  उल्लंघन करने वालों पर कड़ा जूर्माना भी लगाया जाएगा।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, अनिरुद्ध चौधरी आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR