हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए आयोजित।

 

मसूरी –  राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर हर्षौल्लास के साथ आगाज किया गया। इससे पूर्व शहीद स्थल झूलाघर पर राज्य आंदोलन के शहीदों एवं कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने उत्तराखंडी लोक गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ-साथ देश विदेश से आए पर्यटकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम के संयोजक उत्तराखंडी फिल्म निर्माता प्रदीप भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों के बलिदान से ही हमें राज्य प्राप्त हुआ है। कहां कि जिस मूल अवधारणा के तहत राज्य का निर्माण किया गया था वह राज्य स्थापना के 24 वर्ष बाद भी वह पूरी नहीं हुई है।

व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में तीर्थाटन, पर्यटन के बढ़ने से रोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा मिला है जिससे राज्य के विकास को गति मिली है। कहा कि हमें शहीदों शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित कर राज्य के विकास के लिए मिलकर कार्य करना होगा।

इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आरपी बडोनी, कमल भंडारी, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, नरेंद्र पडियार, जोगिंदर सिंह, राजेश शर्मा, प्रकाश राणा, श्रीपति कंडारी, बिल्लू वाल्मीकि एवं राज्य आंदोलनकारी, मातृशक्ति सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी व देश विदेश के पर्यटक मौजूद रहे।

नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्थल झूलाघर में राज्य आंदोलनकारी शहीदों व अल्मोड़ा बस हादसे के मृतकों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

 

 

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR