मसूरी – कैमल्स बैक रोड स्थित दिलाराम स्टेट में विगत रात्रि कुछ व्यक्तियों द्वारा मुख्य गेट पर ताला डालने से वहां निवासरत लगभग एक दर्जन परिवारों में दहशत मच गई जिससे स्थानीय निवासियों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक दिलाराम स्टेट में रह रहे आठ परिवारों को पूरे प्रकरण में हाई कोर्ट से स्टे आर्डर जारी किया गया है बावजूद इसके भू माफिया द्वारा उन्हें काफी समय से जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि उनके घरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरी स्टेट के तीनों छोर से बंद कर दिया गया जिससे स्थानीय निवासी भयभीत है।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में शहरवासी व आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए जहां काफी मशक्कत के बाद मुख्य गेट का ताला तोड़ा गया। सुबह लगभग 11:30 बजे पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ वहीं स्थानीय निवासियों ने शासन प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है।