उपजिला चिकित्सालय में अलर्ट मोड पर रहेंगे चिकित्सक : सीएमएस

मसूरी – दीपावली पर्व पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उपजिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) मसूरी के चिकित्सक व अन्य स्टाफ को अस्पताल प्रशासन द्वारा अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के एकमात्र सरकारी अस्पताल होने के कारण स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इसी अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है, इसके दृष्टिगत अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ० यतींद्र सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत दो ईएमओ व इमरजेंसी स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेगा, बर्न केस से संबंधित वार्ड तैयार किया गया है। बताया कि आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी साथ ही चिकित्सकों के अलावा अन्य स्टाफ को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है। सिंह ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल सर्जन नहीं होने के कारण बर्न केस आने की स्थिति में मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून रेफर किया जाएगा। बहराल अस्पताल में सभी बुनियादी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR