मसूरी – धन्वन्तरि पर्व (धनतेरस) की खरीदारी के लिए स्थानीय निवासियों ने शहर के ऐतिहासिक लंढौर बाजार की तरफ रुख किया। पर्यटकों की चकाचौंद से वंचित रहने वाले लंढौर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा जिससे स्थानीय व्यवसायीयों के चेहरे खिल उठें।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण धातु की वस्तुओं व घरेलू बर्तनों की खरीदारी के लिए धनतेरस का दिन बहुत शुभ माना जाता है। लंढौर बाजार में बर्तनों एवं ज्वेलरी शॉप में ग्राहकों की अत्यधिक भीड दिखाई दी, ग्राहकों द्वारा देर सांय तक विभिन्न दुकानों पर खरीदारी की गई।
न्यू गढ़वाल ज्वेलर्स के एमडी प्रवीण पंवार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के कारण सोने चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई है, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने अपेक्षित खरीदारी की। कहा कि धनतेरस पर अधिकांश लोगों द्वारा सोने की गिन्नियां, चांदी के बर्तन, सिक्के व श्री गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं की विशेष मांग रही।