यूकेडी के नगर अध्यक्ष बने नीतेश व कीर्ति महामंत्री।

मसूरी – यूकेडी ने शहर इकाई का गठन कर नितेश उनियाल को अध्यक्ष व कीर्ति कंडारी को महामंत्री नियुक्त किया है, वही कमल भंडारी को संरक्षक बनाया गया है।

गांधी चौक स्थित होटल विष्णु पैलेस के सभागार में आयोजित बैठक में यूकेडी के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए कार्यकारणी का गठन किया गया है। कहा कि तांडव रैली में राज्य के सभी संगठनों का अपार जनसमर्थन मिलने से यूकेडी को नई ऊर्जा मिली है। मूल निवास, भू कानून के मुद्दे पर यूकेडी लड़ाई जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव यूकेडी की दशा और दिशा तय करेगा।

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नीतेश उनियाल ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर के युवाओं को रोजगार, आवासीय समस्या, पार्किंग, सीवर, पेयजल सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना रहेगी। बताया कि यूकेडी आगामी नगर निकाय चुनाव में सक्रियता से भाग लेगा व निवर्तमान बोर्ड द्वारा व्याप्त घोटालो को जनसमर्थन के माध्यम से उजागर किया जाएगा। शीघ्र ही नगर कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।

इस मौके पर यूकेडी के निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केंद्र सिंह तोपवाल, प्रमिला रावत, प्रदीप भंडारी, जबर सिंह पावेल, सनी भट्ट, गोविंद प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR