मसूरी – कुलड़ी बाजार के हीरा भवन क्षेत्र में रात के अंधेरे में गुलदार का शावक दिखाई देने से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय निवासी दिनेश धामा, सुनील धामा, शकुंतला देवी, लक्ष्य देव के मुताबिक विगत तीन दिन से देर रात्रि में गुलदार के दहाड़ने की लगातार आवाज सुनाई दे रही थी अभी से लगभग एक घंटे पूर्व गुलदार का शावक उनके घर के आसपास आ धमका जिससे सभी लोगों में दहशत बनी हुई है। बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व भी इस क्षेत्र में गुलदार देखा गया था तब यहां वन विभाग की टीम रात्रि में गश्त किया करती थी।
