: माउंटेन क्वेल के संरक्षण के उद्देश्य से किया गया था मसूरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी का गठन।
: अंतिम बार 148 वर्ष पूर्व हुए थे माउंटेन क्वेल के दीदार।
मसूरी – बिनोग, मसूरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में तीन दिवसीय 8वें उत्तराखंड बोर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल व विशिष्ट अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान फिंस पक्षी पर आधारित फिल्म “फिंस बाया”, मसूरी वन्यजीव विहार के प्रतीक चिन्ह, “बटरफ्लाई ऑफ बिनोग एवं बर्ड्स ऑफ बिनोग” के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया।
फेस्टिवल के मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध विद्यालय ने कहा कि आज पूरे विश्व में बर्ड वाचर की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है इंग्लैंड में हर तीसरा व्यक्ति व अमेरिका में हर पांच व्यक्ति बर्ड वाकर है जिसे पूरे विश्व में करोड़ों की आय हो रही है और रोजगार के अवसर बढ़ रहे है। कहा कि लुप्त होते फिंस पक्षियों के संवर्धन की आवश्यकता है, वही बर्ड डेस्टिनेशन बनाने चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
बर्ड फेस्टिवल के पहले दिन बर्ड वाचर विशेषज्ञों, स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा 03 ट्रेलों पर बर्ड वॉचिंग वॉक किया गया जिसमें बर्ड वाचर एवं विशेषज्ञों द्वारा लगभग 60 प्रजातियों के पक्षियों की उपस्थिति दर्ज की गई। वही अतिथियों ने मसूरी वन प्रभाव द्वारा लगाई गई बर्ड फोटो गैलरी का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षण (हॉफ) डॉ० धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षण रंजन कुमार मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर, उपवन प्रभागीय अधिकारी डॉ० उदय गौड, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, संदीप सहानी, राजेश नौटियाल, समीर पंवार व समाजिक कार्यक्रताओं सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।