पुलिस ने होटल, ढाबों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान।

मसूरी –  होटल और ढाबों में शराब पीने और पिलाने वाले होटल एवं ढाबा संचालकों के खिलाफ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला कर चालान की कार्रवाई की।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोलुखेत, चुनाखला, कैमल बैक, लंढौर, मलिंगार में शराब पीने और पिलाने वाले व अन्य नशा करने वालों के विरुद्ध कारवाई करते हुए होटल एवं ढाबों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

उन्हें बताया कि  सांय 7:00 बजे से 9:00 बजे तक रोड किनारे होटल व ढाबों में शराब पीने और पिलाने वाले 20 लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कारवाई की गई जिसमें 17 चालान संयोजन शुल्क ₹4250 तथा एमबी एक्ट के तहत 18 चालान संयोजन शुल्क ₹9000 वसूला गया। कहा कि उक्त कारवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR