विमल नवानी
: बर्ड फेस्टिवल की सभी तैयारियां पूरी, बिनोग हिल अभयारण्य में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम – डीएफओ
: हिमालयन माउंटेन क्वेल के निशां के बारे में विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा मंथन, लगभग 150 साल पहले मसूरी की निकटवर्ती पहाड़ियों पर अंतिम बार देखी गई थी माउंटेन क्वेल।
मसूरी – मसूरी के बिनोग अभयारण्य में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होने वाले उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए वन विभाग अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। कोरोनाकाल साल 2020 के बाद पुनः इसे पक्षी अवलोकन व पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि के लिए उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल के आयोजन को लेकर वन विभाग काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है।
प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि तीन दिवसीय उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। कहा कि बिनोग हिल में आयोजित होने वाले फेस्टिवल के मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान बटरफ्लाई, चिड़ियों के पोस्टर, वाइल्डलाइफ सेंचुरी का लोगो व पुस्तक लॉन्च की जाएगी।
बताया कि फेस्टिवल में पचास बर्ड फायर वाचर को बुलाया गया है, जबकि पूरे देश की लगभग दोसो पचास पक्षी प्रेमी व विशेषज्ञ पंजीकरण करा चुके हैं। कहा कि राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल में स्थानीय गाइडों को प्रशिक्षण देने के लिए चिन्हित किया गया है जिन्हें रोजगार सृजन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि फेस्टिवल में जाने वाले पर्यावरणविद, वन विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ ही तितली ट्रस्ट, एनजीओ भी प्रतिभाग करेंगे वही कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ टॉक के साथ ही पुराने वर्ल्ड वाॅचर, जो कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखते है वो भी अपने अनुभव साझा करेंगे।