: एमडीडीए उपाध्यक्ष निर्देशों का नहीं किया जा रहा है अनुपालन।
: बिना विभागीय अनुमति के अवैध प्लॉटिंग किए जाने का खेल जोरों पर, भू माफियाओं के हौसले बुलंद।
मसूरी – पहाड़ों की रानी मसूरी में बिना एमडीडीए की स्वीकृति के अवैध प्लॉटिंग का खेल जोरों पर है जिससे विभागीय नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। वही भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि विभागीय नियमों को ताक पर रखकर फर्जी तरीके से प्लिंथ दर्शाकर धड़ल्ले से बिना विभागीय अनुमति के अवैध प्लॉटिंग की जा रही है।
शहर की घनी आबादी के क्षेत्र ओल्ड मसूरी रोड, सैंपलिंग स्टेट में बिना एमडीडीए के अनुमति के अवैध प्लॉटिंग कर सरे आम प्लॉट तैयार कर दिए गए हैं, साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी अवैध रूप से प्लॉटिंग करने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जहां एक ओर देहरादून में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों पर आए दिन कई बीघा प्लॉट अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने की कारवाई निरंतर जारी है, लेकिन मसूरी में आखिर धरातल पर इस तरह की कारवाई कब की जाएगी यह बड़ा यक्ष प्रश्न है।
एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश सेमवाल ने बताया कि उक्त प्लॉटिंग कार्य बिना विभागीय स्वीकृत के कराया गया है जिसके दृष्टिगत विभागीय कारवाई गतिमान है। कहा कि बिना विभागीय स्वीकृति के अवैध प्लॉटिंग, अवैध निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी विभागीय कारवाई की जाएगी।