मसूरी – लगभग दो महीने बाद दशहरे के वीकएंड के दौरान मसूरी पर्यटकों से गुलजार रही पहले मानसून फिर पितृपक्ष और नवरात्रि में कमोबेश पहाड़ों की रानी में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आने के कारण पर्यटन व्यवसाय काफी कम हो गया था। दशहरे वीकेंड में पर्यटकों की एकाएक बड़ी तादाद से मसूरी के व्यवसाईयों के चेहरे खिल उठे।
शहर के प्रमुख व्यवसायी व होटल विष्णु पैलेस के एमडी रामकुमार गोयल ने बताया कि बीते तीन दिनों में लगातार छुट्टी होने के कारण अच्छी तादाद में पर्यटक मसूरी आए हैं जिससे मसूरी में ओवरऑल लगभग 90 फ़ीसदी ऑक्युपेंसी रही। कहां की लगभग दो माह बाद शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ने से काफी रौनक देखने को मिली है जिससे पर्यटन व्यवसाय में काफी सुधार आया है।
बंगाली स्वीट शॉप के स्वामी चंद्रप्रकाश गोदियाल ने बताया कि लंबे समय बाद वीकएंड पर हायजेंट्री पर्यटक देखने को मिले हैं साथ ही दशहरे पर्व के चलते व्यवसाय में पहले की अपेक्षा वृद्धि हुई है।