…और कूड़ेदान मुक्त हुई ऐतिहासिक मॉल रोड !

: स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आने की मुहिम को पलीता लगा रहे हैं नगर पालिका के अधिकारी!

: पिक्चर पैलेस से गांधी चौक तक माल रोड में एक भी कूड़ेदान नहीं, सड़क पर फैली रहती है गंदगी!

मसूरी – कभी मसूरी के गौरव को बढ़ाने वाली ऐतिहासिक मॉल रोड पिछले काफी समय से कूड़ेदान मुक्त हो रखी है। ब्रिटिशकाल से लेकर व आज से लगभग पांच दशक पूर्व तक पहाड़ों की रानी मसूरी की मॉल रोड स्वच्छता और सौंदर्यता के लिए विश्वविख्यात थी, लेकिन आधुनिक संसाधन होने के बावजूद भी मॉल रोड पर एक भी कूडादान न होने के कारण कूड़ा जगह जगह बिखरे होने से स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मात्र औपचारिकता बन कर रह गया है।

मॉल रोड पर कूड़ेदान न होने की पीड़ा भले ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों को न हो, लेकिन स्वच्छता के लिए देश में लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के स्वच्छ शहर इंदौर से आए पर्यटक लक्ष्मण सैनी को यह नागवार महसूस हुआ। जिस पर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।

इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बताया कि शहर की मॉल रोड पर कूड़ेदान ना होना आश्चर्यजनक है शहर में पर्यटकों की दिनोदिन बढ़ती संख्या के बावजूद नगर पालिका द्वारा मॉल रोड पर कूड़ेदान न लगाने से इसकी स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

नगर पालिका प्रशासक अनामिका सिंह ने बताया कि मॉल रोड पर बेहतरीन डस्टबिन लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए 30 अलग अलग स्थान चिन्हित किए गए है जहां पर शीघ्र ही डस्टबिन लगा दिए जाएंगे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR