मसूरी – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जल संस्थान द्वारा मसूरी स्तिथ सभी जलाशय एवं पंप स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई की गई।
जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत ने बताया कि विभाग द्वारा विगत 17 सितंबर से “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान के तहत मसूरी के सभी जलाशयों एवं पंप स्टेशनो तथा कार्यालय परिसर की सफाई के लिए सघन आभियान चलाने हेतु चार टीमें बनाई गई है जिनके द्वारा सभी स्थानों पर साफ सफाई की जा रही है। कहा कि मंगलवार को गनहिल, माउंट रोज़ व जलाशयों की सफ़ाई की गई है जिसमे पर्यटकों के साथ ही पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता, रोपवे संचालक अमित बंगवाल, गनहिल के व्यापारियों व अन्य जन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर अवर अभियंता दीपक शर्मा, अभय, दीपक जैन, रमेश भट्ट, आशीष, सुंदर सिंह भंडारी, दीपक चौहान, रमेश चमोली, कमल पुंडीर, प्रमोद कटियार, सोनवीर रौतेला, ज्योति शाह, अर्चना बिष्ट, रोहित प्रभाकर, सुमित, सेतपाल, विशाल आदि मौजूद रहे।