मसूरी – विगत 17 जुलाई को मसूरी कैम्पटी रोड पर टैक्सियों की हाइब्रिड फैक्ट्री चोरी के मामले में पुलिस ने एक अंतरराज्य चोर को दिल्ली से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि विगत 17 जुलाई को अजीत सिंह पुत्र रनवीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि मेरी गाड़ी UK07 TD 5155 XL 6 से अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी की हाइब्रिड बैटरी चोरी कर ली है और मेरे अगल-बगल में खड़ी गाड़ियों की भी सीसी टूटे हुए हैं जिनसे भी हाइब्रिड बैटरी चोरी हो रखी है । जिस पर अंतर्गत धारा 305(B) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत* किया गया था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद भी ली गई व घटना के अनावरण हेतु टीम को दिल्ली रवाना किया गया । टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 28/9/2024 को अभियुक्त अभिषेक गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया मेरे द्वारा मसूरी में गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां चोरी की गई थी जिनको मेने ऑनलाइन ओलेएक्स कंपनी में भेच दिया है। हाइब्रिड बैटरी को बेचकर जो पैसे मुझे प्राप्त हुए हैं उनमें से केवल ₹70000 ही बचे हैं जो मेरे पास है। बरामदगी के आधार पर धारा 317 भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई। उक्त घटना में इस्तेमाल हुए वाहन को सीज किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि अभियुक्त एक अंतर राज्य शातिर चोर है जिसके ऊपर चोरी के हिमाचल प्रदेश में 04 मुकदमे, दिल्ली में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं।
*नाम पता अभियुक्त*
========================
अभिषेक गुप्ता पुत्र श्री पूरनलाल गुप्ता निवासी प्लॉट नंबर 232/232A,4th फ्लोर कन्हैया पार्क चांद नगर ,थाना तिलक नगर वेस्ट दिल्ली उम्र 40 वर्ष
*बरामदगी*
==================
1-70000 रूपये नगद बरामद
2-घटना में इस्तेमाल वाहन -DL7CN-0251 VENTO VOLKSWAGEN
*अपराधिक इतिहास*
=======================
अभियुक्त अभिषेक गुप्ता उपरोक्त पर हिमाचल में 04 मुकदमे, दिल्ली में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं । अभियुक्त की और अपराधी इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
*पुलिस टीम*
===================
1- प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी
2- उप निरीक्षक ओमवीर चौधरी कोतवाली मसूरी
3- अपार उपनिरीक्षक संदीप कुमार कोतवालीमसूरी
4-कांस्टेबल चंद्रवीर , कोतवाली मसूरी देहरादून।
5. कांस्टेबल किरन SOG देहरादून
6. कांस्टेबल आशीष SOG देहरादून।