मसूरी – विश्व पर्यटन दिवस से संबंधित एक कार्यक्रम में दिल्ली से उत्तराखंड आई लैंबोर्गिनी सुपरकारों का काफिला आज पहाड़ों की रानी मसूरी से विदा हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को योग नगरी ऋषिकेश से मसूरी पहुंची सुपरकारों का काफिला थानों, रायपुर होते हुए मसूरी एवं कैम्पटी रोड स्थित होटल जेडब्ल्यू मैरियट में रुका था। जहां लोगों ने लग्जरी कारों के साथ खूब तस्वीरें एवं विडियो साझा करी।
रविवार सांय लगभग 4:00 बजे जैसे ही सुपरकारें कैम्पटी टैक्सी स्टैंड से होते हुए गांधी चौक से गुजरी तो स्थानीय निवासियों के साथ ही पर्यटक भी इनका दीदार कर रोमांचित हो उठे।
पूरे काफिले में लैंबॉर्गिनी कंपनी की उरुस, हुराकन, अल्टीमाई, स्टेरटो जैसी महंगी कारें शामिल थी।