मसूरी – स्वच्छता ही सेवा 2024 एवं स्वच्छता की भागेदारी जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका के तत्वाधान में जाफर हाल में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याओं से पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया।
गोष्टी के दौरान उपजिलाधिकारी अनामिका सिंह ने स्थानीय निवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि घर-घर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को ही गीला व सुखा कूड़ा अलग-अलग दे। कहा कि प्रत्येक घर में अलग-अलग डस्टबिन देने पर विचार किया जा रहा है उन्होंने स्थानीय निवासियों से साफ सफाई में सहयोग करने का आग्रह किया। वहीं एसडीएम अनामिका सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका अधिकारी ने मॉल रोड का निरीक्षण कर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को हटाने के निर्देश दिए। माल रोड पर एक शोरूम द्वारा मलवा डालने पर उसका पचास हजार का चालान किया गया।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बायो मेडिकल वेस्ट, घरेलू हानिकारक कूड़ा, सूखा गीला कूड़ा के बारे में जागरूक किया गया है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान,स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट, अशोक कुमार, सुमित्रा बंगवाल, गंगोत्री गुसाईं, सुशीला खंडूरी, कौशल्या बलोनी, कुसुम नौडियाल, मधु कैंतूरा, रंजना नवानी, लक्ष्मी उनियाल, मंजू भट्ट, रूपसा कोकलियाल, नीतू सेमवाल सहित कीन संस्था के सदस्य एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।