मसूरी – मजदूर संघ को बेकरी हिल पार्किंग आवंटन में नगर पालिका द्वारा की जा रही हीलाहवाली के विरुद्ध में मजदूर संघ में बेकरी हिल कार पार्किंग स्थल पर बेमियादी अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान ने बताया कि वह अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 28 अगस्त को शहीद स्थल पर करने पर बैठे थे एसडीएम द्वारा अधिशासी अधिकारी को धरना स्थल पर भेजकर एक सप्ताह के भीतर पार्किंग मजदूर संघ को देने का अश्वासन दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह भी जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन उन्हें गुमराह कर विभागीय अड़चने पैदा कर रहा है।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि पार्किग ठेकेदार को कैंसिलेशन का नोटिस दिया गया था उनके जवाब के अनुसार मजदूर संघ का श्रम विभाग में पंजीकरण नहीं है श्रम विभाग से जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।