एमडीडीए के अधिकारियों ने किया दीनदयाल उपाध्याय पार्क का निरीक्षण, शीघ्र पूरा किया जाएगा सौंदर्यकरण का कार्य।

मसूरी –  पिछले काफी समय से सौंदर्यकरण की बाट जोत रहा लंढौर बाजार स्थित पं० दीनदयाल उपाध्याय पार्क का कार्य आगामी 25 सितंबर से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। इस बाबत एमडीडीए के अधिकारियों ने पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि विभागीय उपेक्षा के चलते पं० दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सौंदर्यकारण कार्य पिछले काफी समय से लंबित पड़े होने के कारण पार्क की दुर्दशा बनी हुई है। बुधवार को लंढौर विकास समिति द्वारा एमडीडीए के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्य पूरा करने की मांग की गई थी।

एमडीडीए के अधिशासी अभियंता आनंदराम ने बताया कि पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य के तहत एक गेट का निर्माण, रंग रोगन, लाइटिंग व अन्य आवश्यक कार्य आगामी 24 सितंबर से पूर्व पूरे कर लिए जाएंगे इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर अवर अभियंता सचिन तोमर, सुपरवाइजर संजीव कुमार,‌मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, रवि गोयल, अरविंद सेमवाल, मनोज रेंगवाल, तनमीत खालसा, सानू वर्मा आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR